राहुल गांधी की जिंदगी में खास है ये लड़की, जिसके बिना रुक जाएगी इनकी राजनीति


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क| राहुल गांधी सोशल मीडिया में इतने ट्रेंड हो चुके हैं की कहना ही क्या.. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके तहत लोग इतने फेमस हो जाते हैं जिन्हें लगभग सभी लोग अच्छे से जान पहचान लेते हैं.

आपको बता दें की राहुल गांधी की सबसे खास एक ऐसी लड़की के बारे में जिसकी बदौलत राहुल खुद इतने फेमस हो चुके हैं की इसका आंकलन भी कोई नहीं कर सकता. राहुल के सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने वाली ये लड़की दरअसल कन्नड़ कि एक अभिनेत्री है. राहुल के अच्छे और बुरे वक्त में वो उनका सोशल अकाउंट बखूबी निभाती हैं.
बता दें की वह दक्षिण भारत में राम्या के नाम से फेमस कन्नड़ अभिनेत्री दिव्य स्पंदना कांग्रेस का सोशल मीडिया कम्युनिकेशन देख रही हैं. वह कहती हैं, ‘मुखौटा उठ चुका है. ऐसा नहीं है कि हमने ये मुद्दा पहले नहीं उठाया था.’
जबसे उन्होंने कांग्रेस की सोशल मीडिया कम्युनिकेशन का कार्यभार संभाला, कांग्रेस की सोशल मीडिया कम्युनिकेशन को उनको समर्थकों और विरोधियों के बीच समान लोकप्रियता मिल रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post