कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
इलाहाबाद। कहते हैं कि उम्र के हिसाब से आदमी और भी परिपक्व हो जाता है या यूं कहें कि अच्छे बुरे की समझ आ जाती है पर यहां माजरा जरा दूसरा है, जी हां तस्वीरों में जिन्हें आप टांगेे फैलाए बैठे हुए देख रहे हैं वो कोई आम आदमी नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद कुं. रेवती रमण सिंह हैं और जहां पर ये दोनो टांगें फैलाकर आराम फरमा रहे हैं वो इनका बेडरूम नहीं बल्कि संभावित मेयर प्रत्याशी सपा दुर्गा प्रसाद गुप्ता द्वारा आयोजित बाटी चोखा कार्यक्रम स्थल है। अब जनाब को इतना भी खयाल न रहा कि जिस टेबल पर ये अपनी दोनो टांगें फैलाए बैठे हैं वहां इर्द गिर्द इन्ही के पार्टी की महिला नेत्री व कार्यकत्रियां भी हैं।
एक ओर जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव महिला उत्थान का दंभ भरते हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्ही के राज्यसभा सांसद महिलाओं के सामने टांगें फैलाए बैठे हुए दिख रहे हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सपा नेत्रि श्रीमती साबिया मोहानी,श्रीमती रेखा उपाध्याय,श्रीमती मंजू यादव,पूर्व मंत्री लल्लन राय,वरिष्ठ सपाई राम मिलन यादव, नन्हें खान पूर्व ब्लॉक प्रमुख,प्रभात यादव,सोहेल अहमद,शहरी नारायण मिश्र, ब्रह्म प्रकाश सिंह, कमल सिंह यादव आदि मौजूद थे। पर किसी ने भी रेवती रमण सिंह द्वारा किए गए इस कृत्य का न तो विरोध किया और न ही उन्हें उचित सलाह देने की ही कोशिस की।

