घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा हुई लापता


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
घर से स्कूल गई छात्रा हुई लापता। परिजनो ने तलाश के बाद रिपोर्ट दर्ज करायी है ।कोतवाली कस्बा बदोसरांय निवासी पवन कुमार गुप्ता की चौदह वर्षीय पुत्री आस्था जो कस्बे के ही जानता इन्टर कालेज मे कक्षा नौ की छात्रा थी । गुरुवार को आस्था घर से रोज की तरह सुबह करीब सात बजे कोचिंग व स्कूल के लिए बस्ता लेकर निकली थी। स्कूल की छुट्टी के बाद जब समय पर घर नही पहुंची तब परिवार के लोगो ने उसकी खोजबीन शुरू की तब पता चला कि वह आज कोचिंग व स्कूल आयी ही नही है। बाद में पता चला कि कुछ लोगो ने उसको बदोसरांय रामनगर मार्ग पर ग्राम टिकुरी के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे रामनगर की तरफ जाते हुए देखा है। परिजनो द्वारा काफी तलाश के बाद भी आज तक उसका पता नही चला है। छात्रा के पिता ने कोतवाली मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post