हैदराबाद : यहां 28 साल की एक महिला टीचर को और 14 साल के स्टूडेंट की लव स्टोरी के खुलासे से हैदराबाद में सनसनी फैल गई है. टीचर कोर्स की किताब पढ़ाते पढ़ाते कब नाबालिग लड़के के साथ हमबिस्तर हो गई इसका किसी को पता नहीं चला. यही से दोनों के बीच अफेयर चला और दोनों के बीच कई बार सेक्शुअल रिलेशन रहे .
फिर एक दिन दोनों घर ने घर भागकर दिल्ली जाने का फैसला कर लिया. जिसके बाद तेलंगाना एक्सप्रेस में सवार होकर टीचर और स्टूडेंट का यह प्रेमी जोड़ा हैदराबाद से दिल्ली जा रहा था, तभी भोपाल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने दोनों को धर दबोचा. प्रेमी जोड़े के बारे उनके माता-पिता को सूचना दी जा चुकी है. लड़के के परिजन भोपाल पहुंच चुके है, जबकि लड़की के परिजन देर शाम तक भोपाल पहुंचेंगे.
भोपाल आरपीएफ को वाट्सएप पर भेजी थी फोटो
परेशान लड़के के परिजनों ने 2 अक्टूबर को हैदराबाद में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने लड़के की तलाश शुरू की. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों तेलंगाना एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए है. इस पर हैदराबाद पुलिस ने भोपाल आरपीएफ को लड़के का फोटो वाट्सएप पर भेज कर सहयोग मांगा था।
ट्रेन में एक ही बर्थ पर बैठे थे दोनों
हैदराबाद जीआरपी पुलिस की सूचना पर बुधवार को भोपाल आरपीएफ ने तेलंगाना एक्सप्रेस के भोपाल स्टेशन पहुंचते ही तलाश शुरू कर दी. तलाशी के दौरान छात्र और टीचर एक ही बर्थ पर बैठे मिले थे, जिन्हें पुलिस ने भोपाल स्टेशन पर उतार लिया.
दोनों के परिजनों को दे दी गई सूचना
लड़के ने बताया कि, वह अपनी मर्जी से घर से भागा था। भागते वक्त उसने पिता के लॉकर से 14 हजार रुपए चुराए थे। वहीं, लड़के के पिता का कहना है कि, टीचर जबरन उनके बेटे को लेकर भाग रही थी, हमने टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
