रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत राजापुर के दक्षिण राजापुर व अमरा के बीच स्थित बाबा गंगादास की समाधि स्थल पर ग्राम प्रधान व प्रधानसंघ अध्यक्ष गोपीचंद्र वर्मा तथा ग्राम वासियों द्वारा पिछले लगभग 18 सालों से लगातार रामचरितमानस का पाठ प्रत्येक साल नवमी के बाद पहले सोमवार को शुरू किया जाता है, जिसकी समाप्ति मंगलवार को होती है। पाठ समाप्त होने के बाद लोगों को प्रसाद वितरित किया जाता है।
इस संबंध में प्रधानसंघ अध्यक्ष ग्राम पंचायत राजापुर के प्रधान गोपीचंद्र वर्मा का कहना है कि सन 2000 में जब मैं प्रधान चुना गया तभी से ग्रामीणों ने यह पाठ शुरू किया था और इस बार का यह अठ्ठारहवा पाठ ग्रामीणों द्वारा किया गया है। हम सभी की आस्था बाबा के समाधि स्थल से जुड़ी हुई है, क्योंकि हम सब ग्रामीणों की मुरादें बाबा हमेशा पूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि साल में एक बार इस समाधि स्थल पर माघ महीने की पंचमी तिथि को मेला भी लगता है। उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान गोपीचंद्र वर्मा द्वारा बाबा के समाधि स्थल पर निर्माण कार्य भी कराया गया है जिससे हम सब बहुत खुश हैं।
