रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम खजुरिहा के दक्षिण शारदा नहर दरियाबाद ब्रांच की पटरी के किनारे बेहोशी की हालत मे जहर खुरानी का शिकार 16 वर्षीय बालक पडा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 100 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीएचसी सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया। जहाँ पर होश में आने पर उसने अपना नाम उमेश कुमार गौतम पुत्र राम प्यारे निवासी सिधरकी थाना कैसरगंज बहराइच अपने साथी रिंकू ग्राम पुरैना के साथ चंडीगढ मे मजदूरी करता था । जो विगत 3 अक्टूबर को दोनों लोग चडींगढ से अपने घर आने के लिये ट्रेन से रवाना हुये थे और 4 अक्टूबर की सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतर कर अज्ञात चार पहिया वाहन पर बैठकर अपने घर जा रहे थे, जिनको रास्ते में अज्ञात जहर खुरान लोगों ने अपना शिकार बनाते हुये नशीला पदार्थ पिला दिया था तथा सफदरगंज बदोसरांय रोड पर खजुरिहा गांव के निकट दरियाबाद ब्रांच शारदा नहर की पटरी पर बेहोशी की हालत में छोड दिया। उनके पास दो बैग मोबाइल सेट व पाॅच हजार रूपया नकद था वह लेकर चंम्पत हो गये। जबकि उमेश गौतम का दूसरा साथी रिंकू लापता है।बृहस्पतिवार की सुबह उक्त युवक को कुछ क्षेत्रीय लोगों ने बेहोशी की हालत में देखकर डायल 100 नम्बर को सूचित किया था। थाना बदोसरांय पुलिस व 100 नम्बर पुलिस ने उमेश के परिजनों को बुलाकर उमेश को उनके सुपुर्द कर दिया है।
