नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सीजन की पहली करोड़पति अनामिका मजमूदार पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने शो के दौरान अमिताभ बच्चन से झूठ बोला था। दरअसल, शो के दौरान अनामिका ने बताया कि उनका एक खास फ्रेंड है और वह कोई शख्स नहीं बल्कि उनकी बालकनी के सामने लगा पीपल का पेड़ है। अनामिका ने बताया कि वह हमेशा अपनी दोस्त, पीपल के पेड़ से बातें करती हैं। अमिताभ ने भी अनामिका और पीपल के पेड़ की दोस्ती शो के दौरान तारीफ की।
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनामिका का यह दावा पूरी तरह से झूठा है क्योंकि उनके घर के पास कोई पीपल का पेड़ नहीं है। यह पूछने पर कि उन्होंने यह झूठ क्यों बोला तो उन्होंने कहा कि वो पीपल का पेड़ उनके पुराने घर के पास है। फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने खुद ही बयान से पलटते हुए कहा कि वो पीपल के पेड़ का पता नहीं बता सकती क्योंकि उन्हें डर है उसका पता चलने पर लोग वहां जाकर पूजा-पाठ करने लगेंगे।
अनामिका के घर के सामने एक बरगद का पेड़ जरूर है जो उनकी बालकनी से दिखता है। बता दें कि अनामिका ने शो के दौरान कहा था कि वह अक्सर अपनी बालकनी में बैठकर पीपल के पेड़ से बातें करती हैं। अनामिका ने यह भी कहा कि उनके और सोनी टीवी के बीच एक करार हुआ है जिसके मुताबिक वह पीपल के पेड़ का पता नहीं बका सकतीं।
Source:dainikbhaskar.com
Tags:
national
