भोपाल। कलेक्टर के उदासीन रवैये और मुख्य सचिव को गंभीरता से न लेने पर सीएस वसंत प्रताप सिंह ने परख कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लताड़ लगाईं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर की कुर्सियों को खाली देखकर सीएस नाराज हो गए। कलेक्टर्स ग्रामीण विकास विभाग के एसीएस राधेश्याम जुलानिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त थे।लेकिन जबा सीएस के नाराज होने की सूचना मिली तो कलेक्टर भागते हुए पहुंचे।
नाराज मुख्यसचिव ने भड़कते हुए कहा जब मैंने परख कार्यक्रम बुलाया था तो क्या वहां जिला पंचायत सीईओ को नहीं भेज सकते थे? इतनी देर में कुछ कलेक्टर बैठक में हाजिर हो गए। सीएस बोले लगता है मुझसे ज्यादा दर जुलानिया से लगता है। आज के बाद ऐसा हुआ तो सख्त कार्रवाई करुंगा। यह संयोग रहा रहा कि सीएस की कॉन्फ्रेंसिंग मंत्रालय में सुबह 11 बजे से थी, तभी जुलानिया की भी वीसी थी। अधिकतर कलेक्टर उसमे शामिल थे।इसलिए सीएस की वीसी में कई कलेक्टर नहीं पहुँच सके।जिसके कारण सीएस नाराज हो गए।
Tags:
state
