महीने भर से जले पड़े ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों ने की एस डी एम से शिकायत


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
ग्राम अली नगर के एक माह से जले पडे 25 के वी ए के ट्रांसफार्मर न बदलने से क्षुब्ध दर्जनो ग्रामीणों ने तहसील पहुँचकर उपजिलाधिकारी अजय कुमार सिंह को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ट्रांसफार्मर बदलवाये जाने की माॅग की है।
ग्राम अलीनगर के डाॅ रामकैलाश रावत की अगुवाई मे नन्हा पाल, रामहेत, सैय्यद अली, शब्बीर अली, फकीर मोहम्मद, कमलेश पाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील पहुँचकर एस डी एम अजय कुमार सिंह से शिकायत किया है कि एक माह से गांव के जले पडे ट्रांसफार्मर न बदले जाने के कारण ग्रामीणो को कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है, और विल हर माह आता है। इसी प्रकार इसी गांव का 16 के बी का ट्रांसफार्मर 1 वर्ष से जला पडा है। जिससे पन्द्रह कनेक्सन गुलाम मोहम्मद, जलील अहमद, नन्हा पाल, सैय्यद अली, शेर मोहम्मद, इद्रीस मोहम्मद, शाकिर, कमलेश, नौमीलाल, शब्बीर अली, वजीर अहमद सहित पन्द्रह कनेक्शन धारियों का हर माह विजली का विल आ रहा है। जबकि बिजली एक वर्ष से प्रवाहित नही है ।
एस डी एम ने मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये अधिशाषी अभियन्ता विद्युत राम सनेही घाट से दूरभाष पर वार्ता करके तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाने के निर्देश दिये हैं।
समाचार प्रेषण तक ट्रांसफार्मर उतरवा कर भेज दिया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post