रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के घाघरा नदी की बाढ़ से प्रभावित गाँवों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सीएचसी सिरौलीगौसपुर की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह के निर्देश पर ग्राम मरौचा में बाढ़ के उपरांत चिकित्सा सेवा शिविर लगाकर बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की देखरेख करते हुये बीमार बच्चों, महिलाओं, नौजवानों के साथ ही बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें दवाईयां वितरित किया। बीमार जरूरतमंदों को इस तरह से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये भाकियू नेता निसार मेंहदी ने डॉ संतोष सिंह व उनकी पूरी स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद दिया है। इस चिकित्सा सेवा शिविर में मुख्य रूप से डॉ बृजेश, फार्मासिस्ट हसनैन सिद्दीकी, हेल्पर गोविन्द द्वारा दवा वितरण व एन्टी लार्वा का छिड़काव कार्य किया गया।
वहीं दूसरी ओर बाढ़ प्रभावित ग्राम सनावां में बाढ़ उपरांत एक अन्य चिकित्सा सेवा शिविर में डॉ नीलोफ़र नोमानी, फार्मासिस्ट मुश्ताक़ अहमद, अभय प्रताप सिंह(ऑप्टो) व हेल्पर ननकू द्वारा दवा का वितरण करने के साथ ही एन्टी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगातार दवाइयों का वितरण व लोगों का स्वास्थ्य चेकअप करते हुये उनको बीमारियों से बचाने में अहम भूमिका निभा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम के इंचार्ज सीएचसी सिरौलीगौसपुर के अधीक्षक डॉ संतोष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा पेशा ही ऐसा है कि मरीज़ ही हमारे लिए सब कुछ है और उसको स्वास्थ्य लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता है। मेरा प्रयास यही रहा है कि इस बार कोई भी बाढ़ पीड़ित स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर परेशान न हो।


