शाहजहांपुर में दो दो मंत्रियों के बाद भी जनपदवासी तरस रहे बिजली के लिए


शाहजहांपुर। प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बनी सरकार अपनी उम्मीदों पर खरी नही उतर पाई है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा 24 घण्टे बिजली देने का वादा भी झूठा साबित हुआ है। यह बात सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने मीडिया से साझा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जो बिजली खरीदी गई थी। वही बिजली अभी तक जनता को दी जा रही थी। पिछली सरकार की खरीदी गई बिजली पूर्ति समाप्त हो गई तब से अंधाधुंध बिजली कटौती पूरे प्रदेश में जारी है। जिससे आम जनमानस त्राहि त्राहि कर रहा है। योगी सरकार ने शहरों को 24 घण्टे तथा गाँवो कस्बों को 20-22 घण्टे बिजली देने का वादा किया था। लेकिन शहरों को मुश्किल से 12 घण्टे तथा गाँवों कस्बों को 4-6 घण्टे बिजली मिल पा रही है। जबकि जनपद की जनता ने दो मंत्रियों को सौगात दी है। इस बीच उन्होंने कहा कि दो दिन बाद से महत्वपूर्ण त्यौहार नवरात्रि का पर्व प्रारम्भ होने जा रहा है। साथ ही शहर में दो स्थानों पर रामलीला का मंचन भी शुरू होगा जिसमें महिलाएँ पुरूष व बच्चें सामिल होते है। जो वापस देर रात आते है। इसी बीच बिजली कटौती हो रही है। जिसकी बजह से इन लोगों के साथ लूट आदि की घटनाओं से इंकार नही किया जा सकता है। अंत में उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में रात्रि बिजली कटौती बंद न हुई तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post