जंघई। देवी गीतों पर झूमे भक्त, लगाए जयकारे


इलाहाबाद। जंघई से सटे भोगीपुर सेमरी गांव में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार को समाजसेवी व गायक मंगला तिवारी द्वारा गाए गए भक्ती गीतों पर माता के भक्तों ने जमकर जयकारे लगाए व नाचे भी। बता दें कि भोगीपुर सेमरी गांव में पहली बार 'जन कल्याण सेवा समिति द्वारा' मां दुर्गा की स्थापना की गई है जिसमें गांव के सभी वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं।

रोज शाम को माता भक्तों द्वारा भोजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को भी भजन संध्या हुई जिसमें विशेष आग्रह पर पहुंचे समाज सेवी व गायक मंगला तिवारी 'मृदुल' ने अपने भक्ती गीतों से ग्रामवासियों में न सिर्फ ऊर्जा का संचार किया बल्कि लोगों को अपने गानों से मुग्ध भी कर दिया।

मंगला ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव के युवाओं ने पहली बार एक नेक काम किया है जिसमें सारे गांव वासियों को सहयोग करना चाहिए जिससे इनसब को प्रोत्साहन मिल सके।

बता दें कि हाल ही में मंगला तिवारी 'मृदुल' द्वारा लिखा व गाया हुआ गाना 'राम रहीम जाए पड़ी जेल' हिट हुआ है जिससे गांव के सभी युवाओं में हर्ष व्याप्त है। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रबी तिवारी, सोनू तिवारी,विशाल तिवारी,अनिल तिवारी,अनुज तिवारी, धीरज,आनंद,संदीप,सर्वेश, विकाश,अतुल सहित सैकड़ों माता के भक्त उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post