जब राहुल गांधी ने बताया- कहां मार खा गई कांग्रेस...


सूरत। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के भाषण अच्छे होते हैं, लेकिन काम नहीं अच्छा होता है. राहुल ने यहां कहा- बीजेपी मार्केटिंग में अच्छी है. हमनें कई अच्छे काम किए, लेकिन अपनी मार्केटिंग अच्छी तरह नहीं कर पाए... हम वहीं मार खा गए. मार्केटिंग करना हमारे डीएनए में नहीं. लेकिन हाल ही में सुषमा स्वराज जी ने कांग्रेस के कामों की मार्केटिंग की.

राहुल ने कहा, 'मैं पाटीदार समाज से कहना चाहता हूं कि BJP के लोगों ने आप पर गोलियां चलाई. ये कांग्रेस का तरीका नहीं है. हम प्यार और भाईचारे से काम करते हैं.' कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. राहुल गांधी ने जामनगर में अपने भाषण की शुरुआत केम छो से की. राहुल लोगों से पूछा कि विकास को क्या हो गया? तो लोगों ने कहा कि गाडो थई छो. गौरतलब है कि विकास गाडो थई छो का नारा बीते दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि बीजेपी के लिए मुसीबत बन गया था.

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात की सरकार, गुजरात की जनता चलाएगी. वो दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से नहीं चलेगी. राहुल ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं, हमें कांग्रेस की सरकार बनानी है. गुजरात की सरकार यहां से ही चलनी चाहिए, दिल्ली से नहीं. कांग्रेस उपाध्यक्ष बोले कि पूरे देश को रास्ता दिखाना है, ये काम गुजरात की करेगा.

राहुल ने कहा कि सरदार पटेल की मूर्ति बन रही है लेकिन वो भी चीन में बन रही है. उस मूर्ति के पीछे मेड इन चाइना लिखा हुआ है, जो शर्म की बात है. राहुल बोले कि झूठ बोल-बोल कर विकास पागल हो गया है.

राहुल गांधी ने यहां साथ ही कहा- बीजेपी राज में बीएचयू में लड़कियों को छेड़ा जा रहा है. यूनिवर्सिटी में जाकर पुलिस लड़कियों को पीट रही है. सलाव पूछने पर गोली मारी जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जनता की नहीं सुनते हैं. पीएम मोदी भाषण देने की बजाय लोगों से बातचीत करें.

गौरतलब है कि अपने दौरे के पहले दिन राहुल ने मोदी सरकार पर वार किया. राहुल ने द्वारका पहुंच कर जीएसटी, नोटबंदी को बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादे करती है, उसे निभाती जरूर है.

क्या हुआ नौकरी का वादा?
राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, बताइए अब तक कितने लोगों को नौकरी मिली. आज देश में रोजगार नहीं. देश का युवा नौकरी की तलाश में भटक रहा है.' राहुल गांधी ने कहा, 'हिन्दुस्तान का युवा काम करना चाहता है, देश को बनाना चाहता है. बीजेपी की सरकार उसे रोजगार नहीं दे पा रही.'

Post a Comment

Previous Post Next Post