नामी चिकित्सकों व स्थानीय लोगों ने रक्तदान कर दी डॉ. ए के बंसल को श्रद्धांजली



इलाहाबाद। देश के विख्यात सर्जन डॉ० ए०के० बंसल की स्मृति में रक्तदान महादान शिविर जीवन ज्योति अस्पताल में मुम्बई से आये जानेमाने कॉस्मेटिक सर्जन डॉ० विजय शर्मा, एडवान्स्ड लैप्रोस्कोपिक, कैंसर व बैरियाटि्क सर्जन डॉ़० अर्पित बंसल, सीनियर एनेस्थेटिस्ट व डॉ० आलोक खरे के साथ दर्जनों स्थानीय लोग व अस्पताल के कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन शुक्रवार सुबह 10.00 बजे हुआ।
यह भी पढ़ें- द कपिल शर्मा शो अगले महीने होगा बंद
यह शिविर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से लगाया गया। रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। ऐसा पहली बार हुआ है कि रक्तदान करने के लिए कई महिलाएं भी सामने आयी जिसमें प्रमुख रूप से इनरव्हील नार्थ क्लब की सदस्य रेनू घई, रेनू कतियार व माधवी शर्मा थीं।

कैम्प का उद्घाटन संयुक्त रूप से डॉ० विजय शर्मा, ए०एम०ए० के अध्यक्ष डॉ० आलोक मिश्रा, डॉ० आलोक खरे‚ पीडियाटिशियन डॉ० अजय गोपाल‚ डॉ० आर०के० शर्मा व निदेशक जीवन ज्योति हॉस्पिटल व विख्यात आई०वी०एफ० स्पेश्यलिस्ट डॉ० वन्दना बंसल ने किया। इस अवसर पर डॉ० ए०के० बंसल की माँ रक्षारानी बंसल‚ डॉ० आलोक मिश्रा ने डॉ० ए०के० बंसल को भावभीनी श्रद्धान्जलि दी व याद किया कि किस तरह से डॉ० ए०के० बंसल ने रक्तदान शिविर लगाकर हजारों मरीजों की जान बचायी थी।
यह भी पढ़ें: जानिए राम रहीम जैसे 'बाबा' भक्तों को क्यों बनाते हैं नपुंसक

डॉ० विजय शर्मा ने कहा कि डॉ० बंसल उन लाखों लोगों में से एक थे जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन मेडिकल प्रोफेशन को समर्पित किया। यह उन्हीं की रात–दिन मेहनत का नतीजा है कि आज भी हजारों लोग चिकित्सकों का इतना सम्मान करते हैं। डॉ० वन्दना बंसल ने कहा कि डॉ० ए०के० बंसल हमेशा प्रयासरत रहते थे कि विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं इलाहाबाद के लोगों को आसानी से उपलब्ध हो। उनके इस सपने को पूरा करने के लिए हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे। हमारा मानना है कि वह अभी भी हमको प्रेरणा दे रहे हैं कि हम हर मरीज की पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा कर सकें व उसका अच्छे से अच्छा इलाज कर सकें।

डॉ० अर्पित बंसल ने कहा कि इस दिन रक्तदान करके वह डॉ० ए०के० बंसल व अपनी पिता के इस पुनीत कार्य को आगे बढा रहे हैं। डॉ० ए०के० बंसल हर साल अपने जन्मदिवस पर रक्तदान किया करते थे। डॉ० ममता सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एक स्लाड शो दिखाया गया जिसमें डॉ० ए०के० बंसल की यात्रा इस हॉस्पिटल को बनाने में दर्शायी गयी। इनरव्हील नार्थ क्लब की पूर्व अध्यक्ष वर्षा अग्रवाल व अध्यक्ष रानी शुक्ला के मार्गदर्शन में क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में अनिरूद्ध यादव, अखिलेश चौहान, ऋषि राज रंजन, विनय शुक्ला, वरूण गुप्ता, प्रहलाद सिंह, सन्तोष कुमार उपाध्याय, आशीष त्रिपाठी, शमीमा, रवि कुशवाहा इत्यादि के सहयोग से लगाया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post