डा० बी. के. कश्यप को मिला लीजेण्ड अॉफ इलाहाबाद सम्मान


इलाहाबाद। स्टॉम्प, पंजीकरण एवं नागरिक उड्डयन मंत्री माननीय नन्द गोपाल “नन्दी" ने होटल मिलन पैलेस के वातानुकूलित सभागार में चिकित्सा एवं सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु सुप्रसिद्ध सायको सेक्सोलॉजिस्ट डा० बी० के० कश्यप  को “लीजेण्ड अॉफ इलाहाबाद" से सम्मानित किया, मुख्य अतिथि स्वरूप अपने उद्बबोधन में डा० कश्यप की सराहना करते हुए कहा कि, डा० बी० के० कश्यप और मेरे जीवन की संघर्षमय गाथा लगभग एक जैसी है क्योंकि हम दोनो ने अपने अन्त:करण में कभी भी हताशा व निराशा पनपने नहीं दिया हम दोनो का एक मात्र लक्ष्य शिखर की ओर ही रखा !
     
मा. मंत्री ने कहा कि, डा० कश्यप ने चिकित्सीय सेवा के साथ समाज व राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मान कर एक नई गाथा की रचना की और जीवन को शिखरस्थ किया।
               
सम्मान ग्रहण करते हुए डा० कश्यप ने “हिन्दुस्तान"एवं मा. मंत्री नन्द गोपाल “नन्दी" आभार व्क्तव्य करते हुए कहा कि, मा. नन्दी जी मेरे लिए सदैव ही प्रेरणा के श्रोत रहे है और उनका संघर्षमय जीवन मुझे सदैव ही मार्ग दर्शन देता रहा हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post