कौशल विकास मिशन के तहत रोजगार मेला का होगा आयोजन


इलाहाबाद। मुख्य विकास अधिकारी श्री सैमुअल पाल एन ने आज अपने कार्यालय में 18 सितम्बर को आयोजित होने वाले कौशल विकास मिशन के तहत रोजगार मेले के कार्यो की बैठक किये। उन्होंने कहा कि केवल ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है वे ही साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे। इस मेले में इलाहाबाद मण्डल के चारो जनपदो इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कौशाम्बी एवं फतेहपुर से अभ्यर्थी इस मेले मे प्रतिभाग करने के लिए आयेंगे। पारदर्शिता के लिए मौके पर ही कम्पनियां परिणामों की घोषणा कर देगी तथा इसके बाद कम्पनी की तरफ से ज्वाइंन लेटर भी भेजा जायेगा।

     सीडीओ ने बताया कि मेले में लगभग 6242 लाभार्थियों को चयनित किया जायेगा। इसके लिए मेले में 60 कम्पनियां प्रतिभाग करेगी। उन्होंने मेले की व्यवस्था के लिए जल निगम, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा विभाग, पुलिस यातायात एवं सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए किये जाने वाले कार्यो को मेले के पूर्व ही पूरा कर लिये जाने के निर्देश दिये।

अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाईन नम्बर 0532-2696113 पर सम्पर्क कर सूचनाये प्राप्त की जा सकती है। कौशाम्बी के ले 7991200210, फतेहपुर के लिए 7991200177 तथा प्रतापगढ़ के लिए 7991200233 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post