भदोही। ये है गांव डीघ ब्लाक का घोटाले से सड़ा मरसड़ा गाँव


भदोही से विपुल पाण्डेय के साथ मिथिलेश दिवेदी की रिपोर्ट।
इस गांव में शौचालय, आवास, नाली और खड़ंजा के नाम पर लाखों की लूट डीएम बिशाख जी की हनक के बाद मची हलचल अब कार्रवाई का इंतजार  जी हां, अफसरान, शाहबान और आला हुक्मरान जरा गौर से देखिए डीघ ब्लाक के मरसड़ा गांव को। यह गांव विकास के पैसे के घोटाले के चलते एकदम सडा नजर आ रहा। यहां के प्रधान है हरिराम यादव। लूट खसोट तो इतनी कि चुनावी हलफनामे में जहां यह सिर्फ हजार पति थे आज सरकारी खजाने की लूट से वीबी और बच्चों तक के खाते में लाखों रुपये की धनराशि जमा हो चुकी है जिसका पुख्ता सबूत हमारे पास है। सभी अधिकारी दिसंबर तक जिले को खुले मे शौच मुक्त की बात तो करते हैं लेकिन मरसड़ा के सडेपन की बदबू इन तक नही पहुंच रही। सपा के बाद योगीराज की दस्तक के बाद यह प्रधान बेखौफ सरकारी धन की लूट पर लूट किए जा रहा और अफसरों की जांच ही चल रही। क्या यह जांच पांच साल तक चलेगी या अफसर कुछ सख्त कार्रवाई की दिशा में कदम,भी उठाएंगे।

 इस सवाल पर सभी अधिकारियों की चुप्पी समझ से परे है।  हम इस गांव का सर्च आप्रेशन करने के बाद पुख्ता सबूतों और गवाहों के बयानात के आधार पर कहा रहे है कि यहां पूरी दाल ही काली है। हम उन अफसरों और पैरोकारों के चेहरे भी बेनकाब करेंगे जो काली दाल के तीखे तड़के का आनंद ले रहे हैं। लूट की इस कहानी का सिलसिला अब खुलासे के बाद परिणाम की मंजिल पर ही थमेगा। सबसे बडी बात तो यह है कि सीडीओ हरि शंकर सिंह का यह बयान है कि दिसंबर तक खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा भदोही जिला।लेकिन कैसे। फर्जीवाडे से या मरसडा जैसी लूट से। कौन जबाव देगा इसका।

Post a Comment

Previous Post Next Post