भदोही। पारिवारिक कलह से उबकर की आत्महत्या


भदोही। औराई  थाना क्षेत्र के महराजगंज के  भक्ता पुर निवासी विजय कुमार की पत्नी रीना देवी उम्र 21 वर्ष आज सुबह परिवारीक कलह से उबकर अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी उसे सीएससी औराई लाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल से उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां उसकी मृत्यु हो गईशव को औराई थाने लाया गया जहां उसके दादा बब्बर निवासी जलालपुर थाना कछवा जिला मिर्जापुर  ने दो के खिलाफ दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने पर मुकदमा पंजीकृत कराया ।दफा 304,498 पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।उसकी शादी दो साल पहले हुयी थी ।उसे कोई संतान नही था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post