मानक को ताक पर रखकर हो रहा नाला निर्माण,प्रधान द्वारा बाल श्रम की भी उड़ाई जा रही धज्जियां


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों की मिली जुली साठगांठ से नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है तथा बाल श्रम निवारण अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिस नाले के निर्माण में दस से बारह वर्षीय बालक काम कर रहे हैं।
        बताते चलें कि ग्राम पंचायत मेलारायगंज में श्रीराम बाल विद्या मंदिर से गफ्फार के घर के सामने तालाब तक लंबाई करीब ढाई सौ मीटर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें गुणवत्ता विहीन किस्म का मसाला व पीली ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है।
यदि इस निर्माण को प्रभावी ढंग से नहीं रोका गया तो सबकी आँखों मे धूल झोंकते हुए हजारों रुपये सरकार को चूना लगाते हुये पैसे तो निकाल लिये जाएंगे, किंतु यह नाला ज्यादा समय तक नहीं चल पायेगा। इतना ही नही सरकार जहाँ बाल श्रम को रोकने के लिये काफी प्रयास कर रही है, तो वही इस गांव के ग्राम प्रधान द्वारा बाल श्रम अधिनियम की खुलकर धज्जिया उड़ाई जा रही हैं। इस बाबत खंड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर कमलेश कुमार से बात करने के लिए मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

Post a Comment

Previous Post Next Post