सुधीर गुप्ता ब्यूरो चीफ कवरेज इंडिया न्यूज़ शाहजहाँपुर
#बेहतर चिकित्सा सेवा ,हर घर मे शौचालय,पेयजल का दिया वादा
जलालाबाद मनोरथपुर सहसोवारी में 12 मासूम बच्चों की रहस्यमय बुखार से हुई मौत के डेढ़ महीने बाद गॉव पहुंचे संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के बहाने मलहम लगाने की कोशिश की।उन्होंने मौतों पर दुःख जताने के साथ लोगो को यह भरोसा दिलाया कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति पुनः न हो इसके लिए शासन स्तर से जो भी प्रयास संभव होगा कराया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा गॉव को साफ सुथरा बनाने के लिए पर्याप्त शौचालय तथा हैंड पम्पों की भी व्यवस्था कराई जाएगी।गॉव बालों के यह पूंछने पर कि उन लोगो को अभी तक बच्चों की मौत का कारण नही पता लग सका है।मंत्रीजी ने कहा चार बच्चों की मौत डिप्थीरिया से होने की पुष्टि हुई है जब कि शेष आठ बच्चे किस बीमारी के चलते मरे इसका कारण स्पष्ठ करने के निर्देश सी एम ओ को दिए गए है।उनके साथ जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव,रमाकांत मिश्रा,अनिल बाजपेई बाण, सिंह ,अलावा सी एम ओ डॉ आर पी रावत,डॉ लक्ष्मण सिंह,एस डी एम सत्यप्रिय सिंह,कोतवाल राजेश कुमार सिंह,सहित गड़मान्य लोग मौजूद रहे।
