रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। दरियाबाद, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर की ब्लॉक दरियाबाद की ग्राम पंचायत सैदखानपुर में स्वच्छता अभियान को लेकर एक बैठक ग्राम प्रधान अखिलेश वर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसका उद्देश्य गंदगी की वजह से हो रही बीमारियों पर लगाम लगाना था। बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि आज भी हमारे गाँवों के लोग हर साल भयंकर बीमारियों के शिकार होकर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं और हम सब उस वक्त चाह कर भी कुछ नही कर पाते। समय के साथ ही साथ हमारे जीवन मे काफी बदलाव हुआ है और हम सभी जागरूक हुए हैं। अब हम सबको अपने व अपने परिवार के लोगों के जीवन को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। सरकार द्वारा गंदगी की वजह से फैलने वाली महामारी व अन्य संक्रामक बीमारियों को रोकने हेतु तमाम तरह के साफ़-सफ़ाई से संबंधित कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। हम सभी को उसी कड़ी में जुड़कर अपने घर आँगन के साथ ही पास-पड़ोस व समाज को साफ़-सुथरा रखने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा। साफ-सफाई सिर्फ महिलाओं का कार्य नही है, बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबके सहयोग की बात कही। इस अवसर पर राजितराम वर्मा नंबरदार, जन्मेजय सिंह, पंकज गोस्वामी, बृजेश श्रीवास्तव, प्रमोद वर्मा, संजय तिवारी, रणविजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
