सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया
शाहजहांपुर / मामला थाना सिधौली क्षेत्र के गांव गहरा का है जहाँ विगत दिनों 23 पेड़ लकडकट्टो की धार की परवान चढ़ गये ।बताया जा रहा है कि गहरा गांव के कब्रिस्तान में 21 नीम व 2 शीशम के हरेभरेे पेड़ों को नेस्तनाबूत कर दिया ।मौके पर पहुंचे किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता नरेंद्र यादव ने कहा कि अगर इसी तरह हरेभरे पेड़ो का कटान होता रहा तो एक दिन आएगा कि मनुष्य का जीना मुश्किल हो जायेगा ।गर्म होती जलवायु वैसे भी इंसान के लिए घातक सिद्ध हो रही है, जोकि आने वाले समय में नुकसान दायक साबित होगा । आने वाले समय मे हवा में जहरीली गैसें घुल रही है ।,बढ़ते उद्योगों व तेजी से बढ़ती वाहनों की संख्या के चक्कर मे वायु बहुत ही दूषित हो चुकी है मनुष्य स्वच्छ सांस नही ले पा रहा है ।बिगड़ते वातावरण के कारण हर साल वर्षा कम होती जा रही है।
और अगर ऐसे ही वर्षा का स्तर गिरता गया तो उन क्षेत्रों में खेती नही की जा सकती जहां दलहन व तिलहन के खेती की जाती है।श्री यादव ने कहा कि अगर इस प्रकरण में सम्बन्धित विभाग से उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे और अगर इस कटान के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को कार्यवाही कर जेल नही भेजा जाता तो यूनियन इसका पुर-जोर विरोध करने को बाध्य होगी।
उन्होंने कहा कि हमको इसमे न्याय चाहिए और कोई किसी तरीके का समझौता नही चाहते है। नही तो आये दिन यही होता रहेगा ये हमे बर्दाश्त नही किसी भी कीमत पर। बन दरोगा नेपाल सिंह ने कहा मेरे संज्ञान में नही है अभी दिखबाता हूँ जो भी होगा कार्यवाही होगी ।
डीएफओ से जब फोन पर बात हुई तो बताया कि अभी दिखवाता हूँ जी भी दोषी होगा कार्यवाही होगी ।

