कवरेज इण्डिया बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड कलाकार जॉन अब्राहम पिछले कुछ समय से लगातार असली कहानियों को पर्दे पर लाने का काम कर रहे हैं। चाहें उनकी रिलीज हो चुकी फिल्म मद्रास कैफे हो या रिलीज होने वाली फिल्म परमाणु, वो लगातार कुछ अलग ही करने का प्रयास कर रहे हैं, इसी सिलसिले में उनके हाथ एक और असली कहानी लगी है, जिस पर वो फिल्म बनायेंगे। डीएनए की एक खबर के अनुसार हाल में ही जॉन अब्राहम ने लेखक मार्क मैनुएल की किताब 'मोरया रे- द गणपति मर्डरर्स' के राइट्स खरीदे हैं। जिस पर वो अब फिल्म बनायेंगे।
यह जानकारी डीएनए को एक सोर्स के माध्यम से मिली है। जिसने बताया है कि हाल में ही जॉन ने इस किताब के राइट्स खरीदें हैं। जिस पर वो फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म को डायरेक्ट करने का काम रेंसिल डिसिल्वा करेंगे। फिल्म में जॉन अब्राहम एक जबरदस्त पुलिस अफसर का किरदार निभाते दिखेंगे। जॉन हमेशा से अपने एक्शन के लिए जाने-जाते रहे हैं और इस फिल्म में भी वो दमदार एक्शन करेंगे।
सोर्स के अनुसार, ‘यह बॉलीवुड में बनने वाली थ्रिलर फिल्मों से काफी अलग फिल्म होगी। जिसमें खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा। रेंसिल और जॉन काफी समय से एक साथ काम करने के बारे में सोच रहे थे और यह फिल्म इन दोनों के कोलेब्रेशन के लिए एक दम सही है। रेंसिल और जॉन ने इस फिल्म को लेकर काफी सारी मीटिंग्स भी की हैं। इन मीटिंग्स के दौरान जॉन ने अपने डायरेक्टर को बताया है कि उन्हें फिल्म में क्या-क्या चाहिए। इस समय रेंसिल, जॉन के द्वारा बताये गए आइडिया पर फिल्म को प्लान करने में लगे हुए हैं। ’ वैसे आपको यहां बता दें कि अभी तक इस फिल्म की शूटिंग की डेट सामने नहीं आयी है। हो सकता है कि इसको लेकर भी जल्द ही खुलासा किया जाए।
Tags:
bollywood
