क्या कभी आपने सोचा है ब्लेड के बीच का भाग खाली क्यों होता है


कवरेज इण्डिया वेब डेस्क।
दुनिया में ऐसा कोई इंसान नही है जिसने ब्लेड का इस्तेमाल ना किया हो . वैसे हमारी रोज की जिंदगी में ब्लेड का इस्तेमाल शेविंग हेयर कटिंग या नाखुन काटने में इसका इस्तेमाल करना आम बात है . दुनिया में हर रोज लगभग 1 मिलियन के आस पास ब्लेड बनते है . और हम लोग भी बचपन से ब्लेड को देखते आ रहे है . पर कभी किसी ने इस बात को ध्यान से नही सोचा की ब्लेड के बीच में खाली स्थान क्यों छोड़ा जाता है . परन्तु ये बात आज हम आपको बताने वाले है की ब्लेड के बीच में खाली स्थान क्यों छोड़ा जाता है .

इस वजह से खाली रहता है ब्लेड के बीच का भाग
1904 के समय जिलेट ने पहली बार 165 ब्लेड बनाये थे . उस समय ब्लेड कुछ इस तरह के थे की उनको शेविंग करने वाले जिलेट में बोल्ट के साथ फिट किया जा सकता था . उस समय कोई भी कम्पनी ब्लेड बनाने के मैदान में नही थी . पूरी दुनिया में उस समय केवल जिलेट ही ब्लेड बनाया करती थी . कुछ समय बाद कम्पनी का यह बोल्ट वाला ब्लेड बनाने का तरीका फ़ैल हो गया . और अन्य कंपनी भी जिलेट की तरह ही ब्लेड बनाने लगी . परन्तु उस समय शेविंग करने के रेज़र केवल जिलेट कंपनी के ही आते थे . और रेजर के अंदर इस तरह का भाग होता है जैसा ब्लेड के अंदर अब खाली रहता है . इसीलिए ब्लेड की सभी कंपनी ने इस ही तरह के ब्लेड बनाने सुरु कर दिए .

Post a Comment

Previous Post Next Post