कवरेज इण्डिया वेब डेस्क।
दुनिया में ऐसा कोई इंसान नही है जिसने ब्लेड का इस्तेमाल ना किया हो . वैसे हमारी रोज की जिंदगी में ब्लेड का इस्तेमाल शेविंग हेयर कटिंग या नाखुन काटने में इसका इस्तेमाल करना आम बात है . दुनिया में हर रोज लगभग 1 मिलियन के आस पास ब्लेड बनते है . और हम लोग भी बचपन से ब्लेड को देखते आ रहे है . पर कभी किसी ने इस बात को ध्यान से नही सोचा की ब्लेड के बीच में खाली स्थान क्यों छोड़ा जाता है . परन्तु ये बात आज हम आपको बताने वाले है की ब्लेड के बीच में खाली स्थान क्यों छोड़ा जाता है .
इस वजह से खाली रहता है ब्लेड के बीच का भाग
1904 के समय जिलेट ने पहली बार 165 ब्लेड बनाये थे . उस समय ब्लेड कुछ इस तरह के थे की उनको शेविंग करने वाले जिलेट में बोल्ट के साथ फिट किया जा सकता था . उस समय कोई भी कम्पनी ब्लेड बनाने के मैदान में नही थी . पूरी दुनिया में उस समय केवल जिलेट ही ब्लेड बनाया करती थी . कुछ समय बाद कम्पनी का यह बोल्ट वाला ब्लेड बनाने का तरीका फ़ैल हो गया . और अन्य कंपनी भी जिलेट की तरह ही ब्लेड बनाने लगी . परन्तु उस समय शेविंग करने के रेज़र केवल जिलेट कंपनी के ही आते थे . और रेजर के अंदर इस तरह का भाग होता है जैसा ब्लेड के अंदर अब खाली रहता है . इसीलिए ब्लेड की सभी कंपनी ने इस ही तरह के ब्लेड बनाने सुरु कर दिए .
Tags:
ajab gajab
