मेजा ! बीजेपी यमुनापार के एक जमींदार नेता की मनमानी व तानाशाही के कारण हरदिया से डाउन स्ट्रीम सुजनी टेल तक नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है..
बेलन नहर प्रणाली से हरदिया राजवाहा में हरदिया गांव के पास दो ब्रांच हैं. एक ईंटवा राजवाहा और दूसरी सुजनी राजवाहा, जो कि हरदिया राजवाहा का टेल है.
आरोप है कि बीजेपी के एक पदाधिकारी, जिनके पास सैकड़ों एकड़ खेत है वह अपनी सिंचाई के लिये बार- बार ईंटवा राजवाहा खुलवा लेते हैं..! जबकि सुजनी राजवाहे से जुड़े लालतारा, दसौती, सिंहपुर, जोरा, खूंटा, हनोखर, धनेहटा व पचौहां माइनरों के किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है..! हरी- भरी, लहलहाती धान की फसल सूखने की कगार पर है.
बेलन नहर में रोस्टर प्रणाली से नहरों में पानी आता है. आरोप है कि सुजनी राजवाहे का रोस्टर होने पर भी ईंटवा राजवाहा में पानी दिया जा रहा है. बेलन नहर प्रखंड के अधिशाषी अभियंता डीके मिश्र जी से अनुरोध है कि वह सुजनी राजवाहा में पानी चलवाने का इंतजाम करें, अन्यथा किसान राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ कलक्ट्रेट परिसर में जोरदार आन्दोलन करने को बाध्य होंगे. राजीव वनवासी मंडल उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (भानु),
रमाकान्त यादव, ब्लाक अध्यक्ष मेजा, अनवर अली, अध्यक्ष- न्याय पंचायत ढेरहन, रमाकांत बिन्द सुजनी, मनोज केसरवानी हनोखर, राजीव यादव, नागेंद्र यादव, सुग्रीव यादव हनोखर, लालजी बिन्द जोरा, अनिल सिंह- सुजनी, अखिलेश सिंह- पचौहां, रोहित राठौर- पचौहां, बिलउटा राम- पचौहां, मानिक कोल बीडीसी, पचौहां.
Tags:
allahabad
