अर्धकुंभ: इलाहाबाद में योगी बोले-मेट्रो चलाने के लिए कार्ययोजना तैयार


इलाहाबाद : इलाहाबाद के परेड मैदान में बुधवार को अर्धकुंभ 2019 की 510 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और किसानों को कर्जमाफी प्रमाणपत्र वितरण समारोह में हिस्सा लेने आए मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाहाबाद में मेट्रो चलाने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। अर्धकुंभ 2019 से पहले एयरपोर्ट से इलाहाबाद दूसरे प्रमुख शहरों से जुड़ेगा। विश्व के लिए अर्धकुंभ 2019 अद्वितीय होगा। इस मौके पर सीएम ने अर्धकुभ की 34 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और 11585 किसानों को कर्जमाफी का प्रमाणपत्र सौंपा।

आगे उन्होंने कहा कि धान खरीद पर किसानों को प्रति क्विंटल 15 रुपये अधिक देंगे। इसके साथ ही आजाद पार्क का भी विकास होगा और कोई प्रवेश शुल्क भी नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि संगमनगरी में लगने वाले कुंभ, अर्धकुंभ और माघ मेला के आयोजन के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन जल्द होगा।
ये हैं वो 34 परियोजनाएं

इन परियोजनाओं में बक्शी बांध उपकेन्द्र से दारागंज तक इंटरलॉकिंग लाइन का निर्माण, तेलियरगंज से मिंटोपार्क विद्युत उपकेन्द्र तक भूमिगत लाइन, रीवा रोड के दोनों बिजली उपकेन्द्रों तक डबल सर्किट लाइन, पानी की टंकी से लूकरगंज तक रेलवे ओवर ब्रिज, एयरपोर्ट के पास बेगम बाजार से भगवतपुर मार्ग तक आरओबी, एमएनएनआईटी के पास गोविंदपुर मार्ग पर आरओबी, रामबाग रेलवे स्टेशन के पास लाउदर रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज, नागवासुकी से दशाश्वमेघ घाट तक सड़क निर्माण व चौड़ीकरण, बक्शी बांध रोड का चौड़ीकरण, इलाहाबाद से हंडिया तक चार लेन की सड़क का निर्माण, सोरांव- फूलपुर-हंडिया मार्ग का चौड़ीकरण

धूमनगंज, पीपलगांव व असरावल मार्ग का चौड़ीकरण, पीएचसी सहसों में 10 बेड के वार्ड का निर्माण, सीएचसी कोटवा में 30 बेड का नया वार्ड, रैन बसेरा, सभागार पार्किंग शेड, इंटरलॉकिंग मार्ग व शौचालय का निर्माण, पीएचसी अरैल में माइनर आपरेशन थिएटर का निर्माण, पीएचसी दारागंज में ओपीडी, एक्स-रे व पैथालॉजी कक्ष का निर्माण, स्टैनली रोड पूर्वी पटरी पर जलापूर्ति की पाइप लाइन बिछाने का कार्य, स्टैनली रोड पश्चिमी पटरी पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य, नूरउल्लाह रोड पर पटरी सुधार, बक्शी बांध रेलवे क्रासिंग से एनी बेसेंट स्कूल के आगे पुलिया तक सड़क निर्माण, यमुना बैंक रोड पर पटरी व नाली की मरम्मत

मटियारा रोड अल्लापुर से पुरानी जीटी रोड तक सड़क सुधार, रामबाग रेलवे स्टेशन के सामने सड़क की पटरी व नाली निर्माण, दारागंज में बक्शी खुर्द से प्रयागघाट स्टेशन तक आरसीसी नाला निर्माण, दारागंज में बक्शी बांध के किनारे सुलभ काम्पलेक्स से रेलवे लाइन तक नाला निर्माण, झूंसी थाने में 200 लोगों की क्षमता वाली बहुमंजिला बैरक का निर्माण, पुलिस लाइन में आफिसर्स हॉस्टल व बहुमंजिला बैरक का निर्माण, माघ मेला कार्यालय में नए भवन का निर्माण, नगर पंचायत झूंसी की सीमा में सुलभ शौचालयों का निर्माण आदि शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post