दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम सरांय रज्जन मे दो पक्षो मे हुयी मारपीट मे आधा दर्जन लोग घायल हुये है । मुकामी थाने की पुलिस ने दोनो पक्षो की एन सी आर दर्ज कर उपचार एंव चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौलीगौसपुर भेज दिया है ।

शुक्रवार सुबह  7 बजे ग्राम सरांय रज्जन मे बैजनाथ व सुरेन्द्र पुत्रगण मंशाराम दोनो सगे भाइयो के मध्य जमकर मार हुयी जिसमे दोनो पक्ष के तीन तीन लोग घायल हुये । पुलिस बदोसरांय ने दोनो पक्षो की ओर से तीन तीन नामजद किये गये लोगो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर शांति ब्यवस्था भंग मे जेल भेज दिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post