भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में असलम मिर्जापुरी का अहम योगदान


भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े संगीतकारों में शुमार असलम मिर्जापुरी ने अपने संगीत के माध्यम से अहम योगदान दिया है जिसे भोजपुरी इंडस्ट्री हमेशा याद रखेगी। शहनाई स्टूडियो मिर्जापुर में संगीतकार असलम मिर्जापुरी जी के बनाए हुए म्यूजिक जोकि भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत पॉपुलर हुए हैं लेकिन लेकिन बहुत सारे संगीतकार उनका नाम ना डाल कर अपना नाम इंडस्ट्री में मसहूर  होने के लिए उनके साथ विस्वास घात किये,सिंगर मंगला तिवारी 'मृदुल', अमित यादव व् कुमार अनुपम ,श्याम कमल ,राकेश यादव  हिमांशु यादव के सफल प्रयास से उनको सपोर्ट किया गया आज हम उन्हीं से उनके स्टूडियो में संगीत की शुरूआत तथा उनके व्यक्तित्व के बारे में जाना उनसे मुलाकात की और जाना उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत सारे गाने में म्यूजिक दिया जो हिट हुआ है।

उनका नाम पहला जो की करोड़ों में पहुंच चुका है वह है जा ए चंदा, एंड,गन्ना के रस ,और बबलू सांवरिया का गाना एक है बरफ के पानी,जवानी मोर जरा ता, करुआ तेल, जैसे अन्य को हिट में म्यूजिक दिए हैं लेकिन उनका कहीं नाम नही हैं, आज हमारी न्यूज़ टीम उनसे मिली और सारी जानकारी ली गई,,भविष्य में असलम मिर्जापुरी जी का नाम फ़िल्म इंडस्ट्री में जरूर जायेगा।
प्रचार प्रसार, कवरेज़ इंडिया, पटिलिपुत्रा न्यूज़, चलचित्र न्यूज़ ,लिविंग 24 न्यूज़,4k सिनेमा,श्री टी0वी0,आपन माटी आपन गाँव, भोजपुरी फ़िल्म ख़बर, भोजपुरी अड्डा, हंगामा मिडिया ग्रुप,

Post a Comment

Previous Post Next Post