मनाई गई पूर्व विधायक की पुण्यतिथि


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। दरियाबाद, बाराबंकी।
बाराबंकी जनपद की विधानसभा दरियाबाद के पूर्व विधायक स्व० राधेश्याम वर्मा की सातवीं पुण्यतिथि पर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन दरियाबाद ब्लॉक के पूर्व प्रमुंख प्रतिनिधि व विधायक के सुपुत्र संतोष वर्मा ने सैदखानपुर चौराहा स्थित दादा श्याम बिहारी वर्मा के आवास पर किया।
       
पूर्व विधायक को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु क्षेत्र के तमाम दिग्गज प्रधान, बीडीसी व समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक के सुपुत्र भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष वर्मा ने पूर्व विधायक स्व० राधेश्याम वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
     
 स्व० विधायक राधेश्याम वर्मा के जीवनकाल में उनके द्वारा किये गये सभी कार्यों को उपस्थित लोगों द्वारा याद किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में से तमाम वरिष्ठ जनों द्वारा पूर्व विधायक के साथ उनके जीवनकाल में साझा किये गये अनुभवों को मंच के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को बताया गया। इस मौक़े पर वरिष्ठ नागरिक प्रेमनारायण मिश्र ने कहा कि पूर्व विधायक राधेश्याम द्वारा किए गए कार्यों को यह समाज सदैव याद रखेगा। प्रेमनारायण शुक्ल ने संतोष वर्मा को अपने पिता की सातवीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम को सामाजिक स्तर पर मनाने के लिए धन्यवाद दिया। मा० हाज़ी सुलेमान, पूर्व प्रमुंख रामप्रसाद वर्मा आदि लोगों ने अपने-अपने बिचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का कुशल संचालन मा० प्रेम वर्मा 'प्रेम' ने किया। इस अवसर पर अखिलेश वर्मा प्रधान, उमेशचंद्र वर्मा प्रधान, अम्बिका वर्मा अध्यक्ष प्रधानसंघ दरियाबाद, सुरेंद्र प्रधान, विश्राम, निर्माण, सहदेव, अतुल प्यारेपुर, सुरेश वर्मा, रमेश वर्मा, विकेश वर्मा, अमित वर्मा सदेंवा, कमलेश आदि प्रधान व शिवनाथ वर्मा, रामकिशोर वर्मा, बबलू सिंह, टिंकू सोनी, कर्णवीर सिंह, द्वारिका निषाद, चौ० देशराज वर्मा, मा० भिखरीलाल आदि संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post