रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
सिरौलीगौसपुर तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता व तहसीलदार प्रवीण कुमार के संयोजन में संपन्न हुआ।
जिसमें कुल 119 प्रार्थना पत्र आये, जिनमें राजस्व विभाग के 34, पुलिस के 17, विकास विभाग के 41, विद्युत के 04, शिक्षा के 01, स्वास्थ्य विभाग के 02, पूर्ति निरीक्षक 12, बैंक के 02, चकबंदी विभाग के 02, नलकूप का 01, लोक निर्माण का 01, जल निगम का 01, बाढ़ कार्य खण्ड का 01 प्रार्थना पत्र सम्मिलित है। जिनमें से कुल 12 प्रार्थना पत्रों का, जिनमें नलकूप 01, पूर्ति निरीक्षक 01 व चकबंदी के 01 तथा राजस्व विभाग के 09 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है। शेष 107 प्रार्थना पत्रों को जल्द एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया है।
Tags:
uttar pradesh
