रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
मुख्य विकास अधिकारी अंजनी कुमार सिंह जिला परियोजना अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सिरौलीगौसपुर विकास खंण्ड का औचक निरीक्षण किया तथा कम्प्यूटर पर जियो टैकिंग प्रधान मन्त्री आवास की द्वितीय किस्त जारी करने की प्रक्रिया को कम्प्यूटर पर चेक किया ।
उन्होने बताया की 2014/15 मे आवास न बनाने वाले 32 जिन लाभार्थियो की आर सी जारी हुयी थी, जोकि पात्र थे और आवास नही बनाये थे, जिसमे से दस लोगो ने आवास बनवा लिया है, उनको सेकेण्ड किस्त जारी की जायेगी तथा 2015 /16 के 45 आवास नही बनाये गये थे उसमे भी दस लोगो ने आवास जितनी किस्त जारी की गयी थी, उतना कार्य करवा लिया है उनकी भी दूसरी किस्त जारी की जायेगी तथा आर सी वापस की जायेगी । इस मौके पर बीडीओ कमलेश कुमार, ए पी ओ अमित कुमार, निगम बाबू, बी एन त्रिपाठी, सरवर बाबू आदि उपस्थित रहे ।

