फर्जी बाबाओं की लिस्ट से योगी सत्यम का नाम गायब, बड़े घोटाले की आशंका


ब्युरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
इलाहाबाद : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी की अगुवाई में 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी होने के बाद उस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। सत्यम योगी (झूंसी) जिनके ऊपर ज़बरन जमीनों पर कब्ज़ा समेत कई गम्भीर मामले होने के बावजूद भी अखाड़ा परिषद का फ़र्जी बाबाओं की लिस्ट में नाम ना शामिल करना लोगों को हैरत में डाल दिया है, जबकि इनके खिलाफ झूंसी थाने से लेकर तमाम और थानों पर भी कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं।  इलाहाबाद समेत देश भर में कई और नाम ऐसे हैं जिनके ऊपर तमाम आरोपों के बावजूद भी अखाड़ा परिषद ने उनका नाम इस लिस्ट में नही रखा है,जिससे इस फर्जी बाबाओं की लिस्ट में किसी बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही है, आरोप तो ये भी लगाया जा रहा है कि जो लोग खुद ट्रस्ट और अखाड़े की जमीनों को अवैध रूप से बेंचते हों ऐसे लोगों के हाथों फ़र्जी बाबाओं की लिस्ट तैयार होना अपने आप मे बड़ा सवाल खड़ा करता है, वहीं फ़र्जी बाबाओं की तैयार लिस्ट में बड़े पैमाने पर सौदेबाजी के आरोप लगने के बाद घोटाले की आशंका को और बल मिल रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post