-एसपी गंगापार सहित सर्किल के सीओ व कई थानों की पुलिस मौजूद रही
कवरेज इण्डिया के लिए विकाश मिश्र की रिपोर्ट।
नवाबगंज ब्यूरो।नवाबगंज थाना क्षेत्र के हथिगहां चौराहे पर बीते दो माह पहले हुए मामूली विवाद को लेकर दबंगो द्वारा हथिगहां निवासी राकेश मौर्य के ऊपर जानलेवा हमला किया था।जिसको लेकर राकेश मौर्य ने नामजद आरोपियों के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।नामजद आरोपियों पर नवाबगंज पुलिस ने गैंगेस्टर सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।
वही आरोपियों द्वारा राकेश के भाई व परिवार वालों को सुलह न होने पर जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही थी।कि कल शाम लगभग पांच बजे राकेश का भाई सुनील इलाहाबाद के सिविल लाइंस से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया।वही घर वाले ने बताया कि सुनील ने फोन करके सूचना दिया कि मेरा बस अड्डे पर कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है।
![]() |
| फाइल फोटो- सुनील |
घर वालों ने नवाबगंज थाने पर लिखित रूप से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।गायब युवक के परिजनों ने अपहरण के बाद अनहोनी की आशंका व पुलिस द्वारा सुराग नहीं लगा पाने के विरोध में आज ग्रामीणों ने इलाहाबाद- लखनऊ राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
चक्का जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने काफी उपद्रव किया।वही सर्किल के सीओ, कई थानों की फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को जाम हटाने के लिए काफी समझाया पर प्रदर्शनकारी अपनी जिद पर अड़े रहे।वही सूचना पर पुलिस अधीक्षक गंगापार सुनील कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और आश्वासन दिया कि अपहरणकर्ता जल्द से जल्द पकड़े जाएगे।
Tags:
allahabad



