चित्रकूट। बीहड़ के घने जंगलो में दुर्दांत डकैत दस्यु बबली कोल से हुई मुठभेड़ के बाद डकैतों ने उस वक़्त पुलिस की आँखो से काजल चुरा लिया जिस वक़्त पुलिस घायल साथी को सम्भालने में लग गई थी।
डकैतों से मुठभेड़ में जौनपुर के दरोगा शहीद, इनामी बदमाश गिरफ्तार
बीहड़ के पुख़्ता सूत्रों से आ रही जानकारी के मुताबिक दस्यु बबली कोल अपने गैंग के साथ संभवता रात्रि २ बजे बरदहा नदी क्रॉस कर नागर जंगल से सटे बेधक के जंगलो की पनाह में ख़ुद को सुरक्षित कर चुका है, वजह है तो सिर्फ़ गैंग के पास फ़ायर पॉवर की कमी।
इलाहाबाद के डॉक्टर की गला रेतकर हत्या, वजह अभी साफ नहीं
बीहड़ सूत्रों के मुताबिक़ बबली कोल के साथ शारदा, गंगोलिया समेत अन्य २ बदमाश है जिनके पास गुज़रे दिनो जी॰आर॰पी॰ से डकैत भोला द्वारा लूटी गई ३ नॉट ३ राइफ़ल, २ सेमी रायफल और ३१५ बोर की ३ अदद राइफ़लें मौजूद है लेकिन अहम बात ये है की पुलिस से सामना करने के लिए डकैतों के पास असलहो का मसाला कारतूस बहुत कम है जिसके चलते गैंग पुलिस से भागता फिर रहा है।
2002 में नाबालिग से Rape और 2017 में Jail, पढ़ें राम रहीम की पूरी 'केस डायरी'
वहीं सूत्रों के मुताबिक़ दस्यु लवलेश कोल की लाश अभी तक गैंग लादे फिर रहा है दस्यु लवलेश की मौत से जुड़ा सच गैंग के पास सुरक्षित। यू॰पी॰ पुलिस मध्य प्रदेश पुलिस से सम्पर्क साध बेधक के जंगल में धाबा बोल सकती है। जल्द सफलता की उम्मीद। ऑपरेशन जारी
