बॉलीवुड ने राम रहीम के भक्तों को बताया गुंडा, कहा- हो सख्त कदम


कवरेज इण्डिया बालीवुड डेस्क। बॉलीवुड के सेलेब्स जैसे फरहान अख्तर, अनुपम खेर और रवीना टंडन ने आज राम रहीम को रेप का दोषी करार दिए जाने के बाद सजा सुनाए जाने को सही फैसला बताया है और उनके भक्तों द्वारा किए जा रहे समथर्न को गलत बताते हुए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है.

यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर शुक्रवार को पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. अब इस मामले में 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी. फिलहाल राम रहीम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें अंबाला जेल में भेजा जाएगा. सजा की घोषणा होने के बाद से अब तक हुए दंगे में पंजाब और हरियाणा में अब तक 32 लोगों की मौत और 250 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की खबरें हैं.

एक्टर फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फॉलाअर्स को ये दंगे बंद कर देने चाहिए और पुलिस को अपना काम करने देना चाहिए. कानून को अपना काम करने देना चाहिए.


वहीं अनुपम खेर ने कहा कि ये लड़ाई-दंगे ही शायद राम रहीम ने अपने भक्तों को सिखाया है. ये बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और सरकार को इसके लिए कठोर कदम उठाने चाहिए.

Post a Comment

Previous Post Next Post