गणपति उत्सव में मुम्बई में रहेंगे वशिष्ठ जी महराज


सूरज मौर्या/मुंबई।
मुंबई। प्रसिद्ध कथावाचक एवम् ज्योतिषाचार्य गुरुकुलम् के मार्गदर्शक वशिष्ठ जी महराज गणेशोत्सव के दौरान मुम्बई में रहेंगे।प्राप्त सूचना के अनुसार यहां अँधेरी में एक कार्यक्रम में भी में भी उनकी उपस्थिती रहेगी,साथ ही अपने शिष्यो और भक्तो की समस्या समाधान भी करेंगें। 25 अगस्त गणेश चतुर्थी को महराज जी मुम्बई पहुचेंगे,और 28 अगस्त तक मुम्बई में रहेंगे। बता दें कि अापने हजारों यज्ञ अनुष्ठान व् भागवत कथा तथा प्रवचनों के माध्यम से लोगों के सहज जीवन में सहयोग दिया है।कई मीडिया साधनो से भी लोगो को सुविचार देते रहते है,महराज श्री के आगमन सम्बन्धी इस समाचार से मुम्बई के लोगो में प्रसन्नता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post