रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
कोठी, बाराबंकी।कोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हेतमापुर गांव के पास 2 बाइक सवार बदमाशों से गांव के आशीष मुलायम ने खड़े होने का कारण पूछा तो बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया था तभी लोनी कटरा थाना में तैनात सिपाही विजय मौर्य अपने साथी के साथ पहुंच गए और ग्रामीणो से बात करने लगे इसी बीच एक बदमाश फरार हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उसे पुलिस ने भगा दिया है। एक बदमाश अरुण कुमार उर्फ अन्नू उर्फ बच्ची उर्फ बदरी पुत्र देवी दयाल निवासी कमला नगर शिवाजी कॉलोनी थाना रोहतक हरियाणा व पुलिस कर्मियों को प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने बंद कर दिया। सूचना पर सतरिख थाना प्रभारी व 100 नंबर की गाड़ी पहुंची तो ग्रामीणों ने उन्हें भी बंधक बना लिया। देर शाम कई थानों की पुलिस व पीएससी ने पहुंचकर जमकर लाठियां भांजी, जिसमें कई ग्रामीण जख्मी हो गए। पुलिस ने अरुण कुमार के दूसरे साथी कपिल पुत्र बलदेव सिंह महमदपुर मंजरे गालहामऊ थाना सतरिख को तमंचा सहित गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विवाद के बाद लवकुश, प्रमोद कुमार, रिंकू, मलखान सहित 150 ग्रामीणों के खिलाफ कोठी उप निरीक्षक एस बी सिंह द्वारा पथराव दंगा मारपीट सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना तथा सेवन CL सहित 8 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया है। हेतमापुर गांव में पुलिस व पीएससी की पिटाई से ग्रामीण काफी दहसत में हैं जिसके चलते आज कई बच्चे भी स्कूल नहीं पहुँचे। प्राथमिक विद्यालय हेतमापुर की प्रधानाध्यापिका पुनीता वर्मा ने बताया कि उनके यहां कुल 92 बच्चे हैं जिसमें 70 से 75 ही आते थे, लेकिन दहशत के चलते 40 ही बच्चे आए हैं।
कोठी थानाध्यक्ष अवधेश यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों ब्यक्ति शातिर अपराधी हैं। अरुण कुमार के ऊपर हरियाणा में लगभग 25 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें लूट, हत्या, चोरी आदि मे जेल भी जा चुका है।
