रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
बाढ़ राहत केंद्र चेचरी में परसावल और नैपुरा के 1070 परिवारों को राहत सामग्री 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 2 किलो अरहर, 5 किलो दाल, 2 किलो लाई,1 किलो चना, लीटर रिफाइंड ऑइल 10 किलो आलू 10 पैकेट बिस्कुट 1 पैकेट मोमबत्ती(6पीस) 1 पैकेट माचिस(6पीस)1पैकेट हल्दी 1 पैकेट धानिया 1 पैकेट मिर्चा आधा किलो नमक 5 लीटर केरोसिन ऑइल का वितरण किया गया।
