सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक सतीश शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के घाघरा नदी के किनारे बसे गाँवों के बाढ़ पीड़ितों का दुःख-दर्द देखते हुये तीन सूत्रीय ज्ञापन मांगपत्र अपनी सरकार के प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है।
दिये गए ज्ञापन मांगपत्र में 2016-17 में घाघरा नदी पर पीपे के पुल हेतु पचास लाख रुपये धनराशि प्राप्त हो चुकी है, की जानकारी देते हुए उक्त पल हेतु अवशेष धनराशि वर्तमान आगणन के अनुसार उपलब्ध कराए जाने की माँग के साथ ही साथ रानीमऊ से अलीनगर तक बाँध का उच्चीकरण, पिचिंग डामरीकरण कराने तथा बंधे के मध्य बसे ग्राम अतरौली, सरांय सुरजन, भौरीकोल, इटहुआ पूरब, कोठरी गौरिया, उसरहा, सेमरी, टिकरी, गुनौली, ढेमा, आसवा आंशिक, नैपुरा, बाँसगांव, कमियार, बसंतपुर, परसावल आदि गाँवों के निवासियों को बँधे के बाहर सरकारी ज़मीन के पट्टे उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित कराये जाने की माँग किया है।
मुख्यमंत्री ने विधायक सतीश शर्मा की माँग पर कार्यवाही करने के निर्देश प्रमुंख सचिव को दिये हैं।
Tags:
uttar pradesh
