रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। स्वर्गीय पल्लवी रावत की पुण्य तिथि उनके समाधि स्थल कोटवाधाम पर पुष्प अर्पित कर मनायी गयी है।
इस मौके पर पत्रकार बृजेश पान्डेय, श्याम मनोरथ रावत, बाल गोविन्द वर्मा, लक्ष्मन सिंह, के के यादव, राम मनोरथ रावत, सचिन गुप्ता, ओमकार अवस्थी, राजेश द्विवेदी, दिनेश पान्डेय, धर्मेन्द्र वर्मा, अंकित गुप्ता, डाक्टर सन्तोष सिंह, झगरू प्रसाद गौतम, पूर्णमाशी वर्मा, शेषनरायन तिवारी, दिनेश पासी व पल्लवी रावत के माता-पिता, बाबा रामदुलारे रावत, विष्णू जोशी, प्रधान मिथलेश तिवारी आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्वान्जलि दी है।
Tags:
uttar pradesh
