रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
सैदनपुर में केरोसिन का प्रतिबंधित तेल बरामदगी के मामले में एसडीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
गत 17 अगस्त को कस्बा सैदनपुर में कमर अली की बाग में मिले 600 लीटर केरोसिन तेल को तहसील प्रशासन ने सूचना पर मौके से बरामद किया था। उस मामले में सूत्रों से ज्ञात हुआ था कि यह तेल स्थानीय दो लोगों का है।
मौके पर पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार व एसडीएम अजय कुमार सिंह ने पहुंचकर कार्रवाई किया था। इस मामले को एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया था कि मामले की एफआईआर दर्ज करवाएं। इस मामले में पूर्ति निरीक्षक ने थाना सफदरगंज में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद अवैध रूप से तेल की काला बाजारी करने वालों के होश उड़ गए हैं। इसके पूर्व इसी क्षेत्र में दो अन्य लोगों के खिलाफ इसी धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इस बाबत एसडीएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी यदि कोई कोटेदार इसमें संलिप्त पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

