रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के ग्राम पीठापुर में उस समय हाहाकार मच गया जब भुलई की 16 वर्षीय पुत्री शालू की चोंटी सुबह लगभग 10:45 बजे अचानक कट गयी। चोंटी कटने की घटना से पूरे गाँव में चर्चाओं का दौर चलता रहा। कोई कुछ कहता तो कोई कुछ, लेकिन सबकी जुबां पर एक ही बात थी कि आखिर चोंटी कटी कैसे ? किसने काटी और किस तरह ? कोई जान क्यों नही पाया। इसी
तरह की तमाम बातें लोग कर रहे थे। जबकि चोंटी कटने की घटना जब घटित हुई उस वक्त शालू घर पर अकेली थी और वह स्नान करने जा रही थी। घर का दरवाजा भी अंदर से पूरी तरह से बंद था कि तभी उसके सिर में अचानक दर्द हुआ तो उसने पीछे मुड़कर देखा कि उसके बाल कटे पड़े हैं और वह बेहोश होकर नीचे जमीन पर गिर पड़ी। घरवालों को सूचना मिलते ही पीड़ित शालू को बेहोशी की हालत में सीएचसी सिरौलीगौसपुर ले जाया गया। जहाँ
डॉ संतोष सिंह सीएचसी अधीक्षक ने तुरंत इलाज़ शुरू कर दिया, जिसके काफी देर बाद उसे होश आया। होश आने के बाद उसने सारी आपबीती उपस्थित लोगों को सुनाई। इस दौरान अस्पताल परिसर में उसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।


