बैद्यनाथ। झारखण्ड के इकलौते ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ में फ्री वाई-फाई सेवा प्रारंभ कर दी गई है. ऐसे में बाबाधाम आने वाले भक्तों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है. रिलायंस जियो की ओर से बाबा मंदिर परिसर के अलावा मंदिर से सटे कुछ एरिया में इसका लाभ उठाया जा सकता है.
बता दें कि इससे मंदिर आने वाले भक्तों को कई तरह के फायदे होंगे. मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टीविटी के लिए 55 आधुनिक किस्म के वाई-फाई मशीन लगाए गए हैं. जिसका विधिवत उद्घाटन मंदिर प्रशासनिक भवन में लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे ने फीता काट कर किया.
Tags:
state
