सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर की टीम ने बाढ़ क्षेत्र में वितरित की दवा


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
घाघरा नदी की बाढ़ से प्रभावित लोगों को रोगों से लड़ने व जीवन रक्षक दवाओं का वितरण सीएचसी सिरौलीगौसपुर की टीम द्वारा सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह के निर्देश पर किया गया। बाढ़ राहत स्वास्थ्य टीम द्वारा दवा वितरण का कार्य तराई क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों में किया गया जो कि सनावा बंधे से अलीनगर के बीच मे पड़ने वाले सिरौलीगुंग, ढेकवामाफी, शेषपुर, टुटरू, मरौचा व बंधे पर रह रहे हैं। स्वास्थ्य
विभाग की टीम ने इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों को बीमारियों से बचाव के तरीके भी बताये और सचेत रहने की सलाह दी। टीम में डॉ रामानुज कन्नौजिया, मुश्ताक़ अहमद फार्मासिस्ट, राजू स्वीपर, गोविंद गार्डनर, अमीचंद हेल्पर, ननकू हेल्पर आदि शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post