मुंगराबादशाहपु ( जौनपुर ) समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है जरूरत मंदो मे वस्त्र का बितरण करना बड़ा ही पुनीत कार्य है । उक्त बाते क्षेत्र के डिहई का पूरा मे शम्भु नाथ जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित शम्भू नाथ बालकृष्ण जन्मोत्सव समित द्वारा गरीब असहाय महिलाओ को वस्त्र बितरण के दौरान कही ।
होटलो पर धड़ल्ले से हो रहा घरेलू गैस सिलेंडर का यूज़ कमर्शियल सिलेंडर लेने में हिचकते हैं दुकान स्वामी, प्रशासन मौन।
उन्होने कहा कि ट्रस्ट के चेयर मैन श्याम शंकर पाण्डेय ने वस्त्र बितरण करके बड़ी ही पुनीत कार्य किया है । लोगो को संबोधित करते हुए सिटी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आलोक गुप्त ( पिंटू ) ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा लोगो मे वस्त्र बितरण करना वास्तव मे पुनीत कार्य है ।
बकरीद पर मुस्लिम संगठनों की अपील- न करें गोवंश की कुर्बानी
आर. एस पाण्डेय डायरेक्टर भारत सरकार ने श्री कृष्ण जन्माष्टममी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण के बारे मे बिस्तार से बताया । वैद्यराज गंगाधर द्विवेदी ने कहा कि वस्त्र बितरण से समाज मे नया संदेश जाता है राम कुमार जायसवाल , बिशम्भर दूबे , राजमणि पाण्डेय , जे.एन ओझा सहित तमाम वक्ताओ ने अपना- अपने बिचारो को रखा ।
मंच का संचालन ट्रस्ट के चेयरमैन श्याम शंकर पाण्डेय ने किया । इस मौके पर देबी प्रसाद शुक्ल, केदार नाथ पाण्डेय , संगम तिवारी , हरिप्रकाश पाण्डेय , अम्बिका मौर्य, सर्वेश तिवारी , बबलू मिश्र , सुरेश सिंह , सुबास पाण्डेय, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाण्डेय , फूलचन्द्र पाण्डेय , सूर्य प्रकाश पटेल ,
जरूर पढ़ें, गोरखपुर में हुए हृदय विदारक घटना पर ये 'कविता', नहीं रहना मुझे इतने बुरे संसार में अम्मा...
भारतीय सहारा के प्रबंध संपादक धीरेन्द्र सिह , पत्रकार महेन्द्र शर्मा , रामनरायन हरिजन , आत्मा राम पाण्डेय ,राजीव केशरी , लवकुश , राम मनोरथ तिवारी , चिंतामणि पाण्डेय , पंकज तिवारी , डा. सुधाकर द्विवेदी, शीतला पाण्डेय , पंकज पाण्डेय , राम सिंह सहित सैकडो़ लगा उपस्थित थे । संस्कृतिक कार्यक्रम रमाशंकर पटेल राम अवतार यादव की पार्टी ने रोचक अंदाज मे प्रस्तुत किया ।


