एसडीएम ने छापा मारकर पकड़ा अवैध केरोसिन ऑयल


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत सैदनपुर के मुख्य ग्राम सैदनपुर में डाक्टर फारूख की बाग के पास उपजिलाधिकारी अजय कुमार सिंह व पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार ने लावारिश हालत में तीन ड्रम केरोसिन तेल बरामद किया है।जिसको सफदरगंज पुलिस बुलवा कर सुपुर्द कर दिया है।
एस डी एम ने बताया है कि तेल किसका है, इसकी जांच पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार व थाना सफदरगंज पुलिस कर रही है। जिसकी शीघ्र ही जानकारी कर ली जायेगी और दोषी ब्यक्ति को सजा दी जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post