ट्रेन के टॉयलेट में बम मिलने से स्टेशन पर अफरा-तफरी


पटना। बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी छपरा-टाटा एक्सप्रेस की एक बोगी से पुलिस ने बुधवार को एक शक्तिशाली बम बरामद किया है. बम मिलने की सूचना के बाद कुछ समय तक स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बम शक्तिशाली बताया जा रहा है. यदि ट्रेन में बम विस्फोट होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

पुलिस के अनुसार, ट्रेन नंबर 18192 उत्सर्ग एक्सप्रेस फरुखाबाद से छपरा आती है. छपरा से टाटा के लिए जाती है. यह ट्रेन जब बुधवार को टाटा जाने के लिए छपरा स्टेशन पर खड़ी थी, तभी रेल पुलिस को ट्रेन में बम होने की गुप्त सूचना मिली. तुरंत रेलवे पुलिस हरकत में आ गई और हर तरफ जांच शुरू कर दी गई. छपरा रेल थाना के प्रभारी एके मिश्रा ने बताया कि ट्रेन की तलाशी के क्रम में एक सामान्य बोगी के शौचालय से एक बम बरामद किया गया.

तत्काल मुजफ्फरपुर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और बम को निष्क्रिय कर दिया गया. उन्होंने बताया कि बम बरामदगी के बाद स्टेशन परिसर में भी तलाशी अभियान चलाया गया. बताते चलें कि बीते 10 अगस्त को कोलकाता से अमृतसर जाने वाली रेलगाड़ी अकालतख्त एक्सप्रेस में बुधवार देर रात बम मिलने से अफरा-तफरी मच गई.

 रेलगाड़ी को लखनऊ से साठ किलोमीटर पहले अकबरगंज के पास रोक दिया गया. वहीं मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचने के बाद लगभग सात घंटों तक इसकी जांच की गई.

Post a Comment

Previous Post Next Post