मुंबई से सूरज मौर्या की रिपोर्ट।
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त राजेन्द्र निंबालकर ने नगरसेवक, पत्रकार, व आम जनता की शिकायतों व सुझाव पर एक ठोस कदम उठाते हुए 'फैसला आंन द स्पॉट' शुरू किया है , इस कदम की शहरवाशियो ने स्वागत किया परंतु कुछ दलाल है जिनको इस फैसले से तकलीफ हो रहा है,
मनपा प्रशासन ने नगरसेवक व पत्रकारों की शिकायत व सुझावों को सुनने के लिए हर सोमवार को रखा है आम जनता के लिए मंगलवार को दिन शाम को दिया गया है लोग इस पहल की तारीफ कर रहे है क्यो की जब लोग अपनी शिकायत या सुझाव को आयक्त के सामने रखते है तब उस समय सभी दूसरे विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहते है और जिस विभाग का मामला रहता है आयुक्त उस विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर्ता के सामने ही जवाब व कार्यवाई करने का निर्देश देते है जिसके चलते शिकायतों पर फैसला आंन द स्पॉट हो जाता है इस वजह से आम जनता इस कदम पर मनपा प्रशासन के कदम का स्वागत कर रही है परंतु असंवेदन हीनता वाले लोग है जिनको प्रशासन के इस कदम पर पेट पर दर्द हो रहा है
