आबकारी टीम ने छापेमारी कर बरामद की अवैध शराब

प्रतीकात्मक

-कोइरौना क्षेत्र में लगातार मिल रही गड़बड़ियां
सीतामढ़ी। भदोही जिले के थाना क्षेत्र कोइरौना में पुलिस की लापरवाही के चलते लगातार बड़ी खामियां सामने आ रही हैं। मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने छापेमारी कर कोइरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव से शनिवार अपराह्न 3 बजे 48 सीसी बांबे व्हिस्की मार्का अवैध शराब बरामद की। और मौके पर मौजूद रामसिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह गोपीगंज थानाक्षेत्र के बिरनई गांव में छापेमारी कर बरामद 70 सीसी अवैध शराब को जब्त कर लिया। हालांकि तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। जानकारी के मुताबिक इनारगांव लम्बे समय से अवैध शराब और गांजे के बिक्री का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को कई बार सूचना दी गई, लेकिन पुलिस मौन रही। जिससे कोइरौना पुलिस की भूमिका संदिग्ध देख लोगों ने आबकारी टीम को सूचना दी थी। फिलहाल इस बरामदगी से आबकारी विभाग को ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ इसी तरह की छापेमारी करने की जरूरत है। यदि ऐसा किया गया तो क्षेत्र के कई स्थानों पर मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी जा सकती है। छापेमारी के दौरान टीम में आबकारी इंस्पेक्टर रामकृष्ण, इंस्पेक्टर भदोही पवन मिश्र, राजबहादुर यादव, मुकेश सिंह, प्रमोद कुमार, इमरान और वासुदेव यादव रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post