इलाहाबाद। रेल यात्रियों को स्वक्ष रेल यात्रा प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता - एम.सी. चौहान


इलाहाबाद। बुधवार को महाप्रबंधक श्री एम.सी. चौहान की अध्‍यक्षता में इलाहाबाद स्टेशन प्रांगण में स्‍वच्‍छता पखवाड़े का शुभारम्‍भ किया गया।महाप्रबन्‍धक महोदय ने सभी रेल कर्मियों एवं उपस्थित रेल यात्रियों को स्‍वच्‍छता हेतु शपथ ग्रहण करायी। इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा इलाहाबाद स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म सं. 1 पर मैकेनाइज्‍ड क्‍लीनिंग के माध्‍यम से सफाई कर स्वच्छता जागरुकता दिवस का शुभारम्भ किया। इस दौरान जन-जागरूकता अभियान के तहत उत्‍तर मध्‍य रेलवे स्‍काउट एवं गाइड, उत्‍तर मध्‍य क्षेत्र सांस्‍कृतिक केन्‍द्र के कलाकारों एवं उत्‍तर मध्‍य रेलवे कैरेज एंड वैगन के कर्मचारियों द्वारा नुक्‍कड़ नाटक और साथ ही उत्‍तर मध्‍य रेलवे के सांस्‍कृतिक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये गये। 

इसके पहले अपर महाप्रबंधक एवं मण्डल रेल प्रबंधक, इलाहाबाद के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे, स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों, उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इलाहाबाद स्टेशन सिविल लाइंस साइड से नवाब यूसुफ रोड के रास्ते होते हुये स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म स. 1 तक प्रभात फेरी का अयोजन किया गया। इस दौरान रेलकर्मियों, रेल यात्रियों एवं आमजनता को विभिन्न स्वच्छता जागरुकता संदेशों के माध्यम से जागरुक किया गया।   

       श्री चौहान ने कर्मचारियों को सम्‍बोधित करते कहा कि साफ-सफाई रखना हमारे स्‍वस्‍थ जीवन का एक मूलभूत हिस्‍सा है, हमें अपने घर के साथ-साथ बाहर भी साफ-सफाई का पूरा ध्‍यान रखना चाहिए। इसी क्रम में महाप्रबन्‍धक महोदय ने रेल यात्रियों से यह अपील की कि रेलवे स्‍टेशनों एवं रेल गाडि़यों में साफ-सफाई रखने में हमारा सहयोग दें।

रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार स्‍वच्‍छता पखवाड़ा16.08.17 से 31.08.17 तक लगातार मनाया जाएगा, जिसमें सभी ए1 एवं ए श्रेणी के स्‍टेशन, वि‍भिन्‍न नामित रेल गाडि़यां, रेलवे के कार्यालयों, रेलवे अस्‍पतालों एवं रेलवे कॉलोनियों में सघन सफाई अभियान चलाया जाएगा। स्‍वच्‍छता पखवाड़े में थीम के अनुसार दिनांक 16.08.17 को स्‍वच्‍छता जागरूकता दिवस, 17 एवं18.08.2017 को स्‍वच्‍छ संवाद दिवस, 19 एवं 20.08.17 को स्‍वच्‍छ स्‍टेशन दिवस, 21 एवं 22.08.17 को स्‍वच्‍छ रेल गाड़ी दिवस, 23 एवं 24.08.17 को स्‍वच्‍छ परिसर दिवस, 25 एवं26.08.17 को स्‍वच्‍छ आहार दिवस, 27 एवं 28.08.17 को स्‍वचछ नीर दिवस, 29.08.17 को स्‍वच्‍छ प्रसाधन दिवस,30.08.17 को स्‍वच्‍छ कंपीटीशन दिवस मनाया जाएगा। तत्‍पश्‍चात31.08.17 को पूरे उत्‍तर मध्‍य रेलवे में स्‍वच्‍छता पखवाड़े के अभियान की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान यात्रियों फीड बैक भी लिया जाएगा। इसी क्रम में उत्‍तर मध्‍य रेलवे मुख्‍यालय द्वारा सबसे साफ स्‍टेशन, परिसर एवं सबसे साफ ट्रेन को चिन्हित एवं पुरस्‍कृत करने हेतु दो टीमों का गठन भी किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान अपर महाप्रबंधक, मण्‍डल रेल प्रबंधक,इलाहाबादमुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर, मुख्‍य वाणिज्‍य प्रबंधक, मुख्‍य कार्मिक अधिकारी सहित मुख्‍यालय के प्रमुख विभागाध्‍यक्ष एवं इलाहाबाद मण्‍डल के अधिकारी, स्‍काउट्स एवं गाई्स के सदस्‍यगण एवं मण्‍डल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post